home page

धारः कलेक्टर ने जनसुनवाई में समस्याओं को सुना और आवेदनों के निराकरण के लिए दिए निर्देश

 | 
धारः कलेक्टर ने जनसुनवाई में समस्याओं को सुना और आवेदनों के निराकरण के लिए दिए निर्देश


धार, 9 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के धार में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने मंगलवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में आवेदकों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभिषेक चौधरी, अपर कलेक्टर संजीव केशव पांडेय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राहुल गुप्ता भी उपस्थित रहे और उन्होंने भी नागरिकों की समस्याओं को सुना। इस जनसुनवाई में कुल 75 आवेदन प्राप्त हुए।

इस जनसुनवाई में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, संबल योजना में लाभ दिलवाने, पैतृक सम्पत्ति में धोखाधड़ी कर नामांतरण करवाने, आर्थिक सहायता राशि का लाभ दिलवाने, अवैध रूप से कब्जा की गई भूमि का कब्जा वापस दिलवाने, निजी जमीन पर जबरन कब्जा करने, अधिग्रहित जमीन होने से खेत का रास्ता दिलाने, अनुकम्पा नियुक्ति दिलवाने, पेंशन एवं ग्रेज्युटी का भुगताने करने, पट्टे में नाम सुधरवाने, जबरन मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने, मानसिक रूप से प्रताड़ित करने इत्यादि संबंधी विभिन्न समस्याएं एवं मांग संबंधी आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर मिश्रा ने सबंधित अधिकारियों को उक्त आवेदनों को निराकृत करने के निर्देश दिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Gyanendra Tripathi