home page

धार : बाग में कस्तूरबा गांधी छात्रावास में 11वीं की छात्रा ने की आत्महत्या

 | 
धार : बाग में कस्तूरबा गांधी छात्रावास में 11वीं की छात्रा ने की आत्महत्या


धार, 7 दिसंबर (हि.स.)। मप्र के धार जिले के कुक्षी विकासखंड अंतर्गत बाग स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका छात्रावास में 11वीं कक्षा की एक छात्रा ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा की मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने छात्रावास प्रबंधन पर गंभीर सवाल उठाएं हैं । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना शनिवार की है।

मृतिका की पहचान ग्राम गेटा निवासी के रूप में हुई है, जो इसी छात्रावास में रहकर 11वीं कक्षा की पढ़ाई कर रही थी। छात्रा ने अपने कमरे को छोड़कर दूसरे कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही छात्रावास में हड़कंप मच गया। मृतिका की साथी छात्राओं का रो-रोकर बुरा हाल है।घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने छात्रावास प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

परिजनों का कहना है कि छात्रा ने अपने कमरे की बजाय दूसरे कमरे में फांसी क्यों लगाई? उनका आरोप है कि घटना के पीछे कोई और कारण हो सकता है और प्रबंधन तथ्यों को छुपाने की कोशिश कर रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कुक्षी एसडीएम विशाल धाकड़ और बाग थाना प्रभारी कैलाश चौहान पुलिस टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे।अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और परिजनों व छात्रावास कर्मचारियों से जानकारी ली है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / Gyanendra Tripathi