home page

झाबुआ: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण के संबंध में दिए गए दिशा निर्देश

 | 
झाबुआ: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण के संबंध में दिए गए दिशा निर्देश


झाबुआ, 9 दिसंबर (हि.स.)। निर्वाचन आयोग की निदेशक शुभ्रा सक्सेना द्वारा मंगलवार को मध्य प्रदेश एवं गुजरात राज्य के सभी जिलों के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR-2026) की प्रगति की समीक्षा हेतु वर्चुअल बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्यप्रदेश संजीव कुमार झा भी उपस्थित रहे।

आयोजित बैठक में निर्देशित किया गया कि एएसडीआर वाचन के संबंध में बीएलओ द्वारा की गई कार्यवाही के मिनट्स अनिवार्य रूप से बीएलओ ऐप पर अपलोड किए जाएं, साथ ही यह भी अवगत कराया गया कि मैपिंग में पाई गई डिस्क्रिपेंसी संबंधी जानकारी आज रात से बीएलओ ऐप पर उपलब्ध होगी, जिसका बीएलओ द्वारा पुनः सत्यापन किया जाना आवश्यक है। इसके अतिरिक्त बीएलओ द्वारा किए गए पुनः सत्यापन को अन्य वरिष्ठ अधिकारी से क्रॉस-चेक कराए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।

वीसी के पश्चात कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा मीना ने जिले के सभी ईआरओ को निर्देशित किया कि बीएलओ सुपरवाइजर इस बात का ध्यान रखे कि बीएलओ ऐप पर मिनट्स को व्यवस्थित एवं समय पर अपलोड किया जाए, तथा फोटो एवं वीडियो उच्च गुणवत्ता में अपलोड किए जाएं। पुनः सत्यापन प्रक्रिया को सावधानीपूर्वक एवं पूर्ण शुद्धता के साथ संपादित किया जाए। इसके साथ ही बोरी क्षेत्र हेतु अतिरिक्त एईआरओ नियुक्त करने का प्रस्ताव भी भेजा जाए।

कलेक्टर ने यह भी कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण की समस्त प्रक्रियाएँ निर्धारित समयावधि में, आयोग के निर्देशानुसार, पूर्ण पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ संपादित की जाएं।

आयोजित बैठक के दौरान अपर कलेक्टर सी. एस. सोलंकी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार मंडलोई, ईआरओ झाबुआ भास्कर गाचले, ईआरओ थांदला महेश मंडलोई एवं एईआरओ उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. उमेश चंद्र शर्मा