home page

राजगढ़ः मछली पकड़ने के दौरान युवक को लगा करंट, मौत

 | 
राजगढ़ः मछली पकड़ने के दौरान युवक को लगा करंट, मौत


राजगढ़, 30 सितम्बर (हि.स.)। राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम धोबीपुरा तालाब में सोमवार दोपहर करंट लगाकर मछली पकड़ने के दौरान 17 वर्षीय युवक स्वंय करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार ग्राम मान्यापुरा निवासी 17 वर्षीय राकेश पुत्र रोड़जी तंवर धोबीपुरा गांव के तालाब में करंट का डंडा फैंककर मछली पकड़ रहा था तभी वह स्वयं करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक