मप्र के जल जीवन मिशन के तहत जल आपूर्ति के प्रयासों की केंद्रीय मंत्री पाटिल ने की प्रशंसा

भोपाल, 27 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल की अध्यक्षता में नई दिल्ली में सोमवार को जल जीवन मिशन के तहत जल आपूर्ति योजनाओं के संचालन और रखरखाव पर केंद्रित बैठक आयोजित की गई। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने बैठक में मध्य प्रदेश के प्रयासों की सराहना करते हुए जल जीवन मिशन के उद्देश्यों को साकार करने में राज्य की प्रतिबद्धता की सराहना की।
दरअसल, बैठक में मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (MPPHED) के प्रतिनिधियों तथा विशेष रूप से आमंत्रित जलापूर्ति और रखरखाव में स्वेच्छा से सहयोग देने वाले सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में जल जीवन मिशन के संचालन को और अधिक प्रभावी बनाने की रणनीति पर चर्चा की गई। मध्यप्रदेश के प्रतिनिधियों ने राज्य में संचालित जल जीवन मिशन की उपलब्धियों और योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रक्रिया का विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिया।
मध्य प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत जल आपूर्ति योजनाओं के संचालन और रखरखाव में अपनी सक्रिय भूमिका के साथ राज्य की अग्रणी स्थिति को रेखांकित किया। विभाग ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जल प्रदाय की सुदृढ़ व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए अपनाई गई तकनीकों और सुधारात्मक उपायों को साझा किया।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर