मंदसौर : थार जीप पलटने से दो युवकों की मौत

मंदसौर, 30 जनवरी (हि.स.)। बुधवार की रात सड़क हादसे में राजस्थान के दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा महू-नीमच फोर लेन हाईवे पर बरखेड़ापंथ गांव के पास हुआ, जहां एक थार जीप अनियंत्रित होकर पलट गई।
मल्हारगढ़ थाना पुलिस के अनुसार हादसे में राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के गोवर्धनपुरा निवासी 27 वर्षीय शोएब पठान की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, घोटारसी निवासी सद्दाम अजमेरी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया था, जहां उपचार के दौरान उनकी भी मृत्यु हो गई। हादसे में कनोरा रठाजना निवासी आशिक खान गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद उन्हें परिजनों को सौंप दिया है। घटना की जांच जारी है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया