home page

पन्नाः एक माह के अंदर दो दोस्तों को फिल मिला 50 लाख का हीरा

 | 
पन्नाः एक माह के अंदर दो दोस्तों को फिल मिला 50 लाख का हीरा


पन्‍ना, 9 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में मंगलवार को फिर दो दोस्त लखपति बन गये। उन्हें यहां गत दिवस उथली खदान से 50 लाख रुपये कीमत का हीरा मिला है।

जानकारी के अनुसार हीरा खदान संचालक सतीष खटीक एवं साजिद मोहम्मद दो लोगों ने एक साथ मिलकर कृष्णा कल्याणपुर मे हीरा की खदान विगत 19 नवंबर को स्वीकृत कराई थी। जिन्हें 19 नवंबर से 31 दिसंबर तक के लिए हीरा खदान का पट्टा दिया गया था। जिन्होंने खदान शुरू की और गत दिवस उन्हें 15.34 कैरेट का जैम क्वालिटी का हीरा मिला. जिसकी बाजारू कीमत 50 लाख से भी अधिक बताई जा रही है जिसे दोनों दोस्तों ने हीरा कार्यालय मे जाकर जमा करा दिया गया है। दोनों दोस्त रानीगंज मोहल्ला पन्ना के निवासी बताये जा रहे हैं।

जिला हीरा अधिकारी डॉ. रवि पटेल ने मंगलवार को बताया कि इसे आगामी नीलामी मे रखा जायेगा। दोनो दोस्तों ने बताया कि उनकी दो दो बहनें हैं दोनों अपनी बहनों की धूमधाम से शादी करेंगे। और शेष बची रकम को अपने व्यवसाय मे लगायेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश पांडे