home page

अनूपपुर: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय में 76वें गणतंत्र दिवस पर फहराया राष्ट्रीय ध्यज

 | 
अनूपपुर: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय में 76वें गणतंत्र दिवस पर फहराया राष्ट्रीय ध्यज


अनूपपुर, 26 जनवरी (हि.स.)। 76वें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक में विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति प्रो.ब्योमकेश त्रिपाठी द्वारा राष्ट्रीय ध्यज फहराया कर परेड की सलामी ली। इस अवसर पर समस्त अकादमिक सदस्य एवं गैर शैक्षणिक अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

प्रभारी कुलपति प्रो. त्रिपाठी ने 76 वें गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। देश की आजादी के लिए लड़ने वाले समस्त स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि हमे अपनी संस्कृति पर गर्व है। हमारी संस्कृति ने पूरी दुनिया को मानवता का पाठ पढ़ाया तथा वसुधैव कुटुंबकम् का मंत्र दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत में देश एक नई सोच के साथ आगे बढ़ रहा है। हम विश्वविद्यालय की बेहतर रैंकिक के लिए हम अच्छा और बेहतर प्रयास कर रहे है।

इस दौरान विश्वविद्यालय में उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने वाले शिक्षक गण/कर्मचारियों/आउट सोर्सिंग कर्मियों विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। सम्मान प्राप्त करने करने वाले शिक्षक गण में प्रो.तरुण कुमार ठाकुर,प्रो.मैती,प्रो.पूनम शर्मा,प्रो.नीरज राठौर सहित तेरह शिक्षक गण एवं तीन विश्वविद्यालय के सुरक्षा कर्मियों आउट कीपिंग स्टाफ भी शामिल रहा। समारोह में उपस्थित लोगों तथा समूचे विश्व विद्यालय परिवार को सर्वप्रथम राष्ट्रीय पर्व के इस अवसर पर बच्चो ने देश भक्ति गीतों पर अपनी प्रस्तुति दी।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला