home page

पुलिसकर्मी की आकस्मिक मृत्यु होने पर परिजनों को बैंक ने दी एक करोड़ की राशि

 | 
पुलिसकर्मी की आकस्मिक मृत्यु होने पर परिजनों को बैंक ने दी एक करोड़ की राशि


भोपाल, 05 नवंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय की कल्याण शाखा द्वारा पुलिस कर्मियों और उनके परिवारों के आर्थिक कल्याण के उद्देश्य से लागू की गई पुलिस वेतन पैकेज योजना का लाभ अब प्रदेश के अनेक परिवारों तक पहुंच रहा है।

इसी क्रम में धार जिले की स्व. रूपचंद पाटिल की नामिनी सजन बाई को एक करोड़ रुपये की आकस्मिक मृत्यु लाभ राशि प्रदान की गई है।

बुधवार को धार में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने सजन बाई को यह राशि प्रदान की। उन्होंने कहा कि यह योजना प्रत्येक पुलिसकर्मी के परिवार के लिए कठिन समय में संबल और सुरक्षा का आधार है।

भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक मनीष दास ने बताया कि 24 दिसंबर 2024 को मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय और एसबीआई के बीच संपन्न हुए एमओयू के तहत सभी पुलिस कर्मियों को पुलिस वेतन पैकेज खाता के जरिए अनेक वित्तीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

जिसमें एक करोड़ रुपये का आकस्मिक मृत्यु बीमा, होम लोन पर विशेष ब्याज दरें, मुफ्त डेबिट कार्ड, बीमा परिवार के लिए अतिरिक्त आर्थिक सुरक्षा कवच शामिल है।

मध्यप्रदेश पुलिस की कल्याण शाखा का उद्देश्य इस योजना के माध्यम से प्रदेश के समस्त पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों को आर्थिक सुरक्षा, स्थिरता और आत्मविश्वास प्रदान करना है। इस तरह की पहलें पुलिस बल के मनोबल को मजबूत करने के साथ-साथ एक संवेदनशील और कल्याणकारी पुलिस व्यवस्था की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजू विश्वकर्मा