home page

अनूपपुर: भारतीय विद्यार्थी परिषद ने महाविद्यालय में 3 घंटे तालाबंदी कर किया प्रदर्शन

 | 
अनूपपुर: भारतीय विद्यार्थी परिषद ने महाविद्यालय में 3 घंटे तालाबंदी कर किया प्रदर्शन


अनूपपुर, 9 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिला मुख्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई ने तुलसी महाविद्यालय की समस्याओं का निराकरण की मांग को लेकर 3 घंटे तक तालाबंदी कर उग्र आंदोलन किया गया। आंदोलनरत छात्रों ने अनुविभागीय अधिकारी कमलेश पुरी को अपना मांग पत्र सौप कर निराकरण की मांग की।

छात्रों में प्रथम वर्ष के परीक्षा परिणामों को लेकर छात्रों में गुस्सा, नियमित कक्षाओं का संचालन न होना, प्रोफेसर्स का नशे की हालत में महाविद्यालय आना और छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के लिए सुरक्षाकर्मियों की गैर-मौजूदगी शामिल है। सुरक्षाकर्मियों की कमी के कारण बाहरी बदमाश महाविद्यालय परिसर में आते हैं। इसके अलावा अंकसूची और टीसी के नाम पर पैसे की वसूली, छात्रों के लिए पेयजल और शौचालय की व्यवस्था ठीन न होगा, छात्राओं के लिए सेनेटरी वेंडिंग मशीन की कमी, प्रोफेसर्स छात्रों को गुमराह करना और कुछ विषयों के प्रोफेसर्स का न होना, कॉलेज के दोनों गेट पर कैमरे लगाए जाने सहित अन्य प्रमुख मुद्दे हैं। जनभागीदारी मद से कॉलेज में कराए गए कार्यों में धांधलेबाजी और लाइब्रेरी का संचालन न होना भी शिकायतों में शामिल है।

विद्यार्थी परिषद ने महाविद्यालय की जमीन पर निर्मित खेल मैदान का आधिपत्य नगर पालिका की बजाय कॉलेज को देने, कॉलेज के दोनों मुख्य गेट पर सीसीटीवी कैमरे लगाने, छात्रों के लिए प्रैक्टिकल और बस की व्यवस्था करने जैसी कई अन्य मांगें भी उठाईं।

इस दौरान जिला प्रशासन और कॉलेज प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि 15 दिनों के भीतर सभी समस्याओं का निराकरण कर दिया जाएगा। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ, तो छात्र सड़क पर बैठकर भी प्रदर्शन करेंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन की होगी। छात्रों का कहना है कि वे लंबे समय से कई मुद्दों को लेकर परेशान हैं। सूत्रों की माने तो इस आंदोलन में महाविद्यालय के प्राचार्य अनिल सक्सेना की भूमिका संदिग्ध हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला