राजगढ़ःनाबालिग किशोरी ने कमरे में फांसी लगाकर की खुदकुशी, जांच शुरु
राजगढ़,29 सितम्बर (हि.स.)। मलावर थाना क्षेत्र के ग्राम लसूल्ड़ीमहाराज में नानी के घर रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी ने रविवार दोपहर बंद कमरे में म्याल से दुपट्टे का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार ग्राम तेजाखेड़ी थाना मधुसूदनगढ़ हालमुकाम नानी का घर लसूल्ड़ीमहाराज में रहने वाली 15 वर्षीय शीतल ने बंद कमरे में म्याल से दुपट्टे का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली, जो कक्षा 10 वी में अध्ययनरत थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। किशोरी ने किन हालातों के चलते यह आत्मघाती कदम उठाया, इसका वास्तविक कारण पता नही लग सका। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक