अशोकनगर: इनरव्हील क्लब के चेयरमैन विजिट में प्रतिभावान महिलाओं का सम्मान
अशोकनगर,28 सितम्बर(हि.स.)। इनरव्हील क्लब के ऑफिसियल चेयरमैन विजिट कार्यक्रम के अवसर पर क्लब के द्वारा प्रतिभावान महिलाओं को सम्मानित किया गया। क्लब की अध्यक्ष विजेता कांसल ने शनिवार को जानकारी से अवगत कराते हुए बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कोटा से पधारी डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन स्वाति गुप्ता उपस्थित रहीं, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी वर्षा शाह उपस्थिति रहीं।
जिनके द्वारा शहर की प्रतिभावान महिलाओं को सम्मानित किया गया।
डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन स्वाति गुप्ता ने क्लब को उचित मार्गदर्शन प्रदान किया और भविष्य में क्लब के कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। आयोजन की शुरुआत क्लब की अध्यक्ष विजेता कांसल के स्वागत उद्बोधन से हुई। तत्पश्चात सचिव मोना गोयल ने क्लब द्वारा किए गए कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया। जिसमें उन्होंने क्लब की उपलब्धियों और समाज सेवा के प्रति प्रतिबद्धता का उल्लेख किया। क्लब की चार्टर मेंबर्स विशेष अतिथियों के रूप में उपस्थित रहीं। आयोजन में साईकिलिंग में नाम रोशन करने वाली मुस्कान रघुवंशी को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया, इस अवसर पर क्लब द्वारा एक जरूरतमंद महिला को सिलाई मशीन भेंट की गई, ताकि वह आत्मनिर्भर बन सके। कार्यक्रम का संचालन नीलू सेठ द्वारा किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र ताम्रकार