छतरपुर : प्रयागराज जा रही अंबेडकर नगर एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव, बोगियों के दरवाजे नहीं खुलने पर भड़के यात्री

भोपाल/छतरपुर, 28 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के छतरपुर और हरपालपुर रेलवे स्टेशन पर सोमवार देर रात महू से प्रयागराज जा रही डॉ अंबेडकर नगर- प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव और तोड़फोड़ की घटना सामने आयी है। ट्रेन जैसे स्टेशन पर रुकी, उसमें अंदर बैठे यात्रियों ने भीड़ को देखकर ट्रेन के गेट नहीं खोले। इससे ट्रेन के बाहर खड़े लोग भड़क उठे और उन्होंने ट्रेन पर पत्थर, पानी बोतल फेंकने लगे। इस घटना में ट्रेन में बैठे कुछ लोगों को मामूली चोट आई है।
जानकारी के अनुसार यह घटना सोमवार देर रात करीब 1 बजे की है। जब इंदौर से डॉक्टर अंबेडकर नगर से प्रयागराज जाने वाली ट्रेन (14115) छतरपुर और हरपालपुर रेलवे स्टेशन पर आकर रुकी। इस दौरान उसमें अंदर बैठे यात्रियों ने भीड़ को देखकर ट्रेन के गेट नहीं खोले। तभी प्लेटफॉर्म पर खड़े यात्रियों ने ट्रेन के दरवाजे नहीं खोलने पर आक्रोशित होकर पथराव और तोड़फोड़ कर दी। ट्रेन में बैठे कुछ लोगों को मामूली चोट आई है। जबकि पथराव में ट्रेन की कई बोगियों के दरवाजे और खिड़कियों को नुकसान पहुंचा है। हमले के दौरान ट्रेन में सवार यात्री, महिलाएं और बच्चों में डर दिखा। इस दौरान कुछ यात्रियों ने घटना का वीडियो बना लिया।
बताया जा रहा है कि आरपीएफ जवान मौके पर थे, लेकिन वह कंट्रोल नहीं कर पाए तो सिविल पुलिस को सूचना दी। समझाइश के बाद 40 मिनट बाद ट्रेन को रवाना किया गया। छतरपुर सिविल लाइन थाना प्रभारी वाल्मीक चौबे ने बताया कि रात करीब एक बजे छतरपुर रेलवे स्टेशन पर गेट नहीं खोलने के कारण कुछ लोगों ने ट्रेन में पत्थर मारकर तोड़फोड़ की है। सूचना के बाद हम लोग मौके पर पहुंचे और समझाइश देकर ट्रेन को रवाना किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत