home page

अनूपपुर: अमरकंटक में 13 दिसंबर को होगा 56वीं अखिल भारतीय रेलवे क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता 2025

 | 
अनूपपुर: अमरकंटक में 13 दिसंबर को होगा 56वीं अखिल भारतीय रेलवे क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता 2025


अनूपपुर, 9 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश की अनूपपुर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां नर्मदा उद्गम स्थल अमरकंटक में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे खेल संघ (सेक्रसा) के तत्वावधान में 56वीं अखिल भारतीय रेलवे क्रॉस कंट्री (पुरुष एवं महिला) प्रतियोगिता 2025 का आयोजन 13 दिसंबर को किया जा रहा है । इस प्रतियोगिता में भारतीय रेल के 12 जोनों के लगभग 120 पुरुष एवं महिला खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतियोगिता में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुके प्रमुख खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे, जिससे मुकाबले अत्यंत रोमांचक होने की उम्मीद है।

मंडल द्वारा मंगलवार को जानकारी दी गई कि प्रतियोगिता का उद्घाटन तरुण प्रकाश, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर वरिष्ठ रेल अधिकारी, रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। इस आयोजन के माध्यम से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे एक बार फिर अपनी उत्कृष्ट खेल परंपरा को आगे बढ़ा रहा है। वर्ष 2022 में भी यह प्रतियोगिता दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा सफलतापूर्वक आयोजित की गई थी, जिसमें खिलाड़ियों ने उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए कई सम्मान प्राप्त किए थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला