रीवाः उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने बाईपास सर्जरी कराने वाले तीन रोगियों की पूछी कुशलक्षेम
- डॉक्टरों को दी विश्व ह्मदय दिवस की बधाई
भोपाल, 29 सितम्बर (हि.स.)। उप मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने रविवार को रीवा में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल जाकर डॉक्टरों से भेंट की। उन्होंने डॉक्टरों को विश्व ह्मदय दिवस की बधाई देते हुए कहा कि सुपर हॉस्पिटल में विंध्य के ह्मदय रोगियों को बड़ी राहत दी है। यहां ओपन हार्ड सर्जरी, बाईपास सर्जरी, एन्जियोप्लास्टी तथा एन्जियोप्लाग्राफी का लाभ हजारों ह्मदय रोगी उठा चुके हैं। उपचार की सुविधाएँ बढ़ाने के लिए शीघ्र ही सुपर हास्पिटल में एक नई कैथलैब मशीन उपलब्ध हो जायेगी। इसके क्रय को मंजूरी दे दी गयी है। इस हास्पिटल के डॉक्टरों ने दो दिन पूर्व तीन गरीब महिलाओं को आयुष्मान योजना का लाभ देते हुए सफलतापूर्वक बाईपास सर्जरी करके उनकी जान बचाई है। इसके लिए मैं ह्मदय रोग विशेष डॉ. राकेश सोनी, डॉ. एस.के. त्रिपाठी, डॉ. व्हीडी त्रिपाठी, अविनाश शुक्ला तथा ह्मदय रोग विभाग के सभी डॉक्टरों एवं सभी पैरामेडिकल विभाग को बधाई देता हूँ। उन्होंने आपरेशन करने वाली टीम के सदस्यों को केके खिलाकर बधाई दी।
उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने ह्मदय रोग वार्ड का भ्रमण करते हुए बाईपास सर्जरी करने वाली टीम महिला रोगियों की कुशल क्षेम पूछी। उप मुख्यमंत्री से मिलकर रोगियों के चेहरे पर संतोष और आभार की मुस्कान तैर रही थी। उप मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों को रोगियों के उपचार के संबंध में निर्देश दिये। इस अवसर पर चिकित्सा विभाग के संचालक डॉक्टर अरुण श्रीवास्तव, डीन डॉ. सुनील अग्रवाल, अधीक्षक सुपर स्पेशलिटी डॉ. अक्षय श्रीवास्तव, अधीक्षक संजय गांधी हॉस्पिटल डॉ. राहुल मिश्रा तथा अन्य डॉक्टर एवं रोगियों के परिजन उपस्थित रहे।
उप मुख्यमंत्री ने कैंसर यूनिट निर्माण का किया निरीक्षण
मेडिकल कॉलेज तथा संजय गांधी हास्पिटल के सहयोग से संचालित कैंसर यूनिट का निर्माण किया जा रहा है। उप मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने रविवारको नवीन भवन निर्माण का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भवन का निर्माण शीघ्र पूरा कराएं। कैंसर के उपचार के लिए आधुनिकतम लीनेक मशीन 32 करोड़ रुपये की लागत से रीवा के लिए खरीदी गयी है। भवन का निर्माण पूरा होते ही रोगियों को कैंसर की जांच और उपचार की सुविधा मिल जायेगी। रोगियों को भोपाल, नागपुर, मुम्बई नहीं जाना पड़ेगा। निर्माण कार्य में समुचित तेजी न होने पर उप मुख्यमंत्री ने निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों को कड़ी पटकार लगायी।
उप मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों को रोगियों के उपचार के संबंध में निर्देश दिये। इस अवसर पर चिकित्सा विभाग के संचालक डॉक्टर अरूण श्रीवास्तव, डीन डॉ. सुनील अग्रवाल, अधीक्षक सुपर स्पेशलिटी डॉ. अक्षय श्रीवास्तव, अधीक्षक संजय गांधी हॉस्पिटल डॉ. राहुल मिश्रा तथा निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। उप मुख्यमंत्री ने सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल के विस्तार के लिए स्वीकृत नवीन भवन निर्माण का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य को तेजी से पूरा करायें जिससे सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल में 400 बेड में उपचार की सुविधा उपलब्ध हो सके।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर