सिवनीः नकली सोने के जेवरात गिरवी रखकर ठगी करने वाले दंपति गिरफ्तार
सिवनी, 04 नवंबर(हि.स.)। जिले के थाना छपारा पुलिस ने नाम बदलकर नकली सोने के जेवर गिरवी रख ठगी करने वाले आरोपितों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपितों को मंगलवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से आरोपितों को जेल भेज दिया गया है।
अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अपूर्व भलावी ने मंगलवार को बताया कि 27 अक्टूबर को झंडा चौक स्थित चौरसिया ज्वेलर्स तथा 31 अक्टूबर 2025 को भीमगढ़ रोड स्थित साहू ज्वेलर्स में एक पुरुष एवं महिला द्वारा सोने के कान के फूल गिरवी रखकर दोनों दुकानों से 20-20 हजार रुपये लिए गए थे। दुकानदारों द्वारा गिरवी रखे गए जेवरों की बारीकी से जांच करने पर वे नकली पाए गए। इस पर दोनों ज्वेलर्स ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। फरियादियों की रिपोर्ट पर थाना छपारा में अपराध क्रमांक 461/25 एवं 462/25 धारा 419(2), 418(4) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
जांच के दौरान यह सामने आया कि आरोपितों ने अपना नाम बदलकर ठगी की थी। आरोपितों की पहचान मोहन(45) पुत्र छोटलाल दामन एवं नीतू(44) पत्नी मोहन दामन, दोनों निवासी कांचघर लालमाटी चांदमारी, थाना घमापुर, जिला जबलपुर के रूप में हुई है। विवेचना के दौरान प्राप्त भौतिक एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपितों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। दोनों ने अपराध करना स्वीकार किया। उनकी निशानदेही पर 3 जोड़ी नकली सोने के कान के फूल’’ एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त की गई। पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से आरोपित को जेल भेज दिया गया हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / रवि सनोदिया

