home page

सिवनीः सहायक मत्स्य अधिकारी 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते धराया

 | 

सिपनी, 21 सितम्बर (हि.स.)। लोकायुक्त जबलपुर की ट्रैप टीम ने शनिवार को सहायक मत्स्य अधिकारी को नगर के बाहुबली चौक स्थित अमृततुल्य चाय दुकान के सामने 20 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए पकडा है। जिस पर लोकायुक्त टीम का दल अग्रिम कार्यवाही कर रहा है।

उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती नीतू त्रिपाठी ने बताया कि देवी पुत्र (46) स्वर्गीय जगन्नाथ राहंगडाले, उम्र 49 वर्ष निवासी ग्राम पांडीवाड़ा थाना ऊगली तहसील केवलारी जिला सिवनी ने लोकायुक्त्त कार्यालय जबलपुर में शिकायत दी थी कि उसने प्रधानमंत्री मत्स्य योजना के अंतर्गत अपने खेत में मत्स्य पालन हेतु तालाब निर्माण कार्य करवाया गया है जिसके मछली बीज एवं चारा खरीदी की सब्सिडी के संबंध में मत्स्य विभाग के सहायक मत्स्य अधिकारी मुकुंद राव बंसोड़कर से मिला तो उनके द्वारा सब्सिडी प्रदाय किए जाने के एवज में 20,000 रिश्वत की मांग की गई, जिसकी शिकायत सत्यापन उपरांत शनिवार को सहायक मत्स्य अधिकारी मुकुंद राव पुत्र स्वर्गीय रघुनाथ राव बंसोड़कर कार्यालय उपसंचालक मत्स्य पालन विभाग सिवनी को अमृत तुल्य चाय दुकान के सामने बाहुबली चौक सिवनी में 20000 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों लोकायुक्त जबलपुर टीम के उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती नीतू त्रिपाठी, इंस्पेक्टर नरेश बेहरा, इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके, एवं 5 अन्य सदस्यों ने रंगे हाथों पकड़ा आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है!

हिन्दुस्थान समाचार / रवि सनोदिया