home page

जबलपुर : नहर में तैरता मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी

 | 
जबलपुर : नहर में तैरता मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी


जबलपुर, 28 सितंबर (हि.स.)। लगभग हर वर्ष गोसलपुर थाना क्षेत्र के मुख्य नहर में शव बहकर आने की घटनाएं आम हो गई है जिसमे शनिवार को भी एक युवक की लाश नहर के तेज बहाव में बहकर आई है।

जानकारी अनुसार थाना गोसलपुर क्षेत्र के ग्राम मढ़ोद स्थित नर्मदा नहर की मुख्य बड़ी नहर में शनिवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष के बीच बताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने पानी में शव तैरते हुए देखा और तुरंत गोसलपुर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही गोसलपुर थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को नहर से ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला। प्रारंभिक जांच में मृतक की पहचान नहीं हो सकी है, मृतक नहर में पानी के तेज़ बहाव से तैरता हुआ आया था जो दूसरे केनाल में फस गया तथा जिसकी मृत्यु का कारण पानी में डूबने से प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है। वही पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की वजह का खुलासा हो सकेगा ।

थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अब मृतक की पहचान और इस मामले के पीछे की सच्चाई का पता लगाने के लिए गहन जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक