राजगढ़ःबाइक सवार युवक के कब्जे से देशी व अंग्रेजी शराब जब्त

राजगढ़,28 जनवरी (हि.स.)। भोजपुर थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम ढ़ाबला जोड़ के समीप से घेराबंदी कर बाइक सवार युवक को पकड़ा और उसके कब्जे से 93 लीटर देशी व अंग्रेजी शराब जब्त की, जिसकी कीमत 42 हजार 300 रुपए बताई गई है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की।
थाना प्रभारी रजनेश सिरोठिया ने मंगलवार को बताया कि मुखबिर की सूचना पर बीती रात ग्राम ढ़ाबला जोड़ के समीप से घेराबंदी कर बाइक सवार दिनेश (19)पुत्र देवसिंह तंवर निवासी राघोपुर पड़पड़ी को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से 93 लीटर अंग्रेजी व देशी शराब जब्त की।पुलिस ने आरोपित के कब्जे से 40 हजार रुपए कीमती बाइक व 42 हजार 300 रुपए की शराब जब्त कर 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण किया। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी रजनेश सिरोठिया, एएसआई कैलाश दंागी, प्रआर.इरशाद खान, आर.देवेन्द्र, विशेष सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक