home page

ग्वालियरः केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने गाँधी जी व शास्त्री जी को किया नमन

 | 
ग्वालियरः केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने गाँधी जी व शास्त्री जी को किया नमन


- फूलबाग पहुँचकर प्रतिमाओं पर अर्पित की पुष्पांजलि

ग्वालियर, 2 अक्टूबर (हि.स.)। केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को गाँधी जयंती एवं शास्त्री जयंती के अवसर पर फूलबाग पहुँचकर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं पड़ाव चौराहे पर स्थित पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट और ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने भी महात्मा गाँधी जी एवं शास्त्री जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष अभय चौधरी, पूर्व विधायक रामबरन गुर्जर व मुन्नालाल गोयल तथा हरीश मेवाफरोश, विनोद शर्मा, दीपक शर्मा व राजू सेंगर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण भी श्रद्धा-सुमन अर्पित करने पहुँचे थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर