home page

मप्रः सेना भर्ती रैली का परिणाम घोषित, सफल उम्मीदवारों को 26 सितंबर को बुलाया

 | 

भोपाल, 23 सितंबर (हि.स.)। सेना भर्ती कार्यालय, भोपाल ने 22 से 30 अगस्त 2024 तक मोतीलाल नेहरू पुलिस स्टेडियम, भोपाल में आयोजित अग्निवीर पुरुष, सिपाही तकनीकी नर्सिंग सहायक और सिपाही फार्मा रैली का अंतिम परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया है। इस भर्ती रैली में भाग लेने वाले सफल उम्मीदवारों को बधाई दी गई है।

परिणाम देखने के लिए उम्मीदवार सेना की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा सफल उम्मीदवारों को उनके रजिस्टर्ड ईमेल के माध्यम से भी सूचित कर दिया गया है।

सभी सफल अभ्यर्थियों को 26 सितंबर 2024 को प्रातः 8 बजे सेना भर्ती कार्यालय, भोपाल में अपने मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है। सेना में भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी है। उन्हें किसी भी प्रकार के दलालों या फर्जी एजेंटों के जाल में फंसने से बचने की सलाह दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर