home page

जबलपुर : टिमरी में हुये लोमहर्षक कांड का चौथा आरोपित गिरफ्तार

 | 
जबलपुर : टिमरी में हुये लोमहर्षक कांड का चौथा आरोपित गिरफ्तार


जबलपुर, 4 फ़रवरी (हि.स.)। बीते दिनों पाटन के टिमरी में हुए हत्या कांड को लेकर पुलिस फरार आरोपिताेंं को गिरफ्तार करने के लिए अपना जाल बिछाए हुई थी। इसी क्रम में जबलपुर एसपी संपत उपाध्याय द्वारा थाना पाटन के टिमरी हत्याकांड मामले में 10वें शेष आरोपित महेश साहू की गिरफ़्तारी के लिए कई टीमें गठित की गईं थी। ग्रामीण एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा के अनुसार आज पुलिस टीम को एक और आरोपी महेश साहू को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है । आरोपी का पुलिस रिमांड लेकर घटना के संबंध में पूछताछ कर हथियार की बरामदगी की जावेगी ।

गिरफ़्तारी टीम में सम्मिलित सभी पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक जबलपुर ने पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक