home page

इंदौर में नो कार-डे पर जनप्रतिनिधि-अधिकारियों ने साइकिल चलाई, स्कूटर से दफ्तर पहुंचे कलेक्टर

 | 
इंदौर में नो कार-डे पर जनप्रतिनिधि-अधिकारियों ने साइकिल चलाई, स्कूटर से दफ्तर पहुंचे कलेक्टर


इंदौर, 22 सितंबर (हि.स.)। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में रविवार को नो कार डे मनाया गया। इस दौरान सुबह के वक्त बीआरटीएस लेन कारों से मुक्त रही, तो दोपहर बाद स्थिति सामान्य हो गई और बड़ी संख्या में लोग कार से सफर करते नजर आए। नगर निगम और एआईसीटीसीएल द्वारा बीआरटीएस रुट पर आम लोगों की सुविधा के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट के साथ माय बाइक और ई रिक्शा उपलब्ध कराए गए, लेकिन सुबह कुछ घंटों बाद ही अधिकांश चौराहों में रोजाना की तरह कारों की लम्बी कतारें लगी रही।

नो कार डे के तहत रविवार को कलेक्टर आशीष सिंह ने इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन पर यात्रा करते हुये आमजन को प्रोत्साहित किया। कलेक्टर सिंह सुबह दो पहिया वाहन पर कलेक्ट्रेट पहुंचे। यातायात नियमों का पालन करते हुये तथा हेलमेट पहन कर कलेक्टर बंगले से कलेक्टर कार्यालय पहुँचे। विभिन्न मार्गों से होकर गुजरने के दौरान कलेक्टर सिंह को दो पहिया वाहन पर यात्रा करते हुये देखने पर आमजन नो कार डे के प्रति प्रोत्साहित हुये। कलेक्टर को दो पहिया वाहन पर यात्रा करते हुये देखने पर कई लोगों ने उनकी फोटो भी ली।

इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी सुबह 9.30 बजे अपने निवास सुदामा नगर से पलासिया के लिए साइकिल से रवाना हुए। इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में साइकिल राइडर्स भी शामिल हुए। इसके बाद उन्होंने ई स्कूटर पर पत्नी के साथ सफर किया। बाद में उन्होंने एमआईसी सदस्यों के साथ ई-बस से दूसरे कार्यक्रमों में पहुंचे।

महापौर भार्गव ने कहा कि नो कार डे का यह दूसरा साल है। यहां लोगों को नो कार डे के लिए जागरूक करने के लिए जनप्रतिनिधि और अधिकारी स्वयं कारों का उपयोग नहीं करते हुए साइकिल ई-बाइक और पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग कर रहे हैं। इससे लोगों के बीच में एक संदेश पहुंचे। कारों का उपयोग एक दिन के लिए नहीं करें। यह पर्यावरण की दृष्टि से काफी लाभदायक रहेगा। पिछले साल नो कार डे के अवसर पर 13 फीसदी कारें कम चली थी और ईधन की भी बचत हुई थी।

अधिकारियों ने चलाई साइकिल, ई-स्कूटर पब्लिक ने बनाई दूरी

‌नो कार डे अवसर पर शहर के कई जनप्रतिनिधि और अधिकारियों ने कार की जगह साइकिल, ई-स्कूटर, और पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग किया। मेयर पुष्यमित्र भार्गव, कलेक्टर आशीष सिंह के अलावा निगम कमिश्नर शिवम वर्मा, एडिशनल कमिश्नर अभिलाष मिश्रा, आरटीओ प्रदीप कुमार शर्मा सहित कई अधिकारी और एमआईसी मेंबर पब्लिक ट्रांसपोर्ट से अपने कार्यालय तक पहुंचे। लेकिन सुबह 11 बजे बाद से सड़कों और ट्रैफिक सिग्नल पर कारों की लम्बी लम्बी कतारें लगना शुरू हो गई।

व्यापारियों ने किया समर्थन बाइक और साइकिल से पहुंचे

इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव के आह्वान पर शहर के बीआरटीएस सहित कई हिस्सों स्थानों पर व्यापारियों ने भी सहयोग किया। सुबह के वक्त दुकान खोलने पहुंचे कई व्यापारी कार की जगह साइकिल और बाइक से पहुंचे। एलआईजी चौराहे पर पूजा पाठ की दुकान संचालित करने वाले व्यापारी विक्की कसेरा ने कहा कि रोजाना मैं दुकान कार से आता हूं, लेकिन आज शहर में महापौर के आह्वान पर नो कार डे मनाया जा रहा जिसका पालन करते हुए कई व्यापारी अपने दो पहिया वाहन से बाजार पहुंचे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर