home page

एनएसयूआई ने मंत्री प्रतिमा बागरी के खिलाफ किया प्रदर्शन, इस्तीफा मांगा, प्रदेश अध्यक्ष-उपाध्यक्ष सहित 50 कार्यकर्ता गिरफ्तार

 | 
एनएसयूआई ने मंत्री प्रतिमा बागरी के खिलाफ किया प्रदर्शन, इस्तीफा मांगा, प्रदेश अध्यक्ष-उपाध्यक्ष सहित 50 कार्यकर्ता गिरफ्तार


एनएसयूआई ने मंत्री प्रतिमा बागरी के खिलाफ किया प्रदर्शन, इस्तीफा मांगा, प्रदेश अध्यक्ष-उपाध्यक्ष सहित 50 कार्यकर्ता गिरफ्तार


एनएसयूआई ने मंत्री प्रतिमा बागरी के खिलाफ किया प्रदर्शन, इस्तीफा मांगा, प्रदेश अध्यक्ष-उपाध्यक्ष सहित 50 कार्यकर्ता गिरफ्तार


भोपाल, 9 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के भाई पर लगे गांजा तस्करी के आरोप के बाद प्रदेश की सियासी पारा हाई हाे गया है। कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर सड़क पर उतर आई है और विराेध- प्रदर्शन कर रही है। इसी को लेकर मंगलवार काे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से सीएम हाउस और मंत्री प्रतिमा बागरी के निवास का घेराव करने एनएसयूआई कार्यकर्ता निकले लेकिन पुलिस ने रेड क्रॉस चौराहे पर बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया। इसी बीच कार्यकर्ताओं और पुलिस में झूमाझटकी भी हुई।

एनएसयूआई ने प्रदेश में बढ़ते ड्रग्स नेटवर्क और प्रतिमा बागरी के भाई की गिरफ्तारी के बाद सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।एनएसयूआई ने आरोप लगाया कि मंत्री प्रतिमा बागरी के भाई 50 किलो के लगभग गांजे के साथ गिरफ्तारी के बावजूद सरकार कार्रवाई करने से बच रही है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि नशे का नेटवर्क मध्यप्रदेश में सरकारी संरक्षण से चल रहा है। एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे ने मुख्यमंत्री से सवाल किया कि “मंत्री प्रतिमा बागरी के भाई के पास लगभग 50 किलो गांजा मिला तो क्या मुख्यमंत्री मोहन यादव मंत्री प्रतिमा बागरी के मंत्री पद से इस्तीफ़ा लेंगे, क्या वह उनके घर भी जेसीबी भेजेगे? प्रदेश सरकार पूरे मामले को दबाने का प्रयास कर रही है।” आशुताेष चौकसे ने कहा कि वे गांजे की माला लेकर मुख्यमंत्री निवास जाना चाहते थे, ताकि मुख्यमंत्री से सीधे पूछ सकें कि “जब उनके मंत्रियों के घरों से नशे का नेटवर्क चल रहा है, इससे यह स्पष्ट होता है की प्रदेश में चल रहे नशे के रैकेट को मध्यप्रदेश शासन का संरक्षण प्राप्त है। मोहन यादव सरकार की मंशा उड़ते पंजाब की तर्ज पर प्रदेश को उड़ता मध्यप्रदेश बनाना चाहती है ।

प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने प्रदेश अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित लगभग 50 एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। एनएसयूआई ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने नशे के पूरे नेटवर्क पर कार्रवाई नहीं करती, मंत्री प्रतिमा बागरी इस्तीफ़ा नहीं देती तो आंदोलन प्रदेशभर में और तेज किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे