home page

मन्दसौर : अब राहत की नहीं आफत की बारिश, मंडी में रखा अनाज भी गीला

 | 
मन्दसौर : अब राहत की नहीं आफत की बारिश, मंडी में रखा अनाज भी गीला


मन्दसौर, 30 सितंबर (हि.स.)। सोमवार को सुबह से तेज धूप और गर्मी रही उमस ने लोगों को परेशान कर रखा था, लेकिन दोपहर बाद लगभग 3 बजे अचानक से मौसम बदला और शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में झमाझम बारिश शुरू हो गई। मन्दसौर शहर में करीब 30 मिनट हुई तेज बारिश के चलते धानमंडी, नयापुरा, नरसिंहपुरा पुलिया, शुक्ला चौक सहित अनेक स्थानों पर जलभराव की स्थिति हो गई थी जिसके चलते धानमंडी स्थित पंप हाउस के दो पंप शुरू करने पड़े। वही शिवना नदी पर बने कालाभटा बांध का एक गेट 1 फीट तक खोला गया। अचानक हुई बारिश से कृषि उपज मंडी में भी खुले में निलामी के लिए रखी उपज गिली हो गई।

जिले में औसत बारिश का आंकड़ा 35 इंच पार पहुंच गया है। यह सामान्य औसत बारिश से 2 इंच अधिक हैं । मौसम जानकारों के अनुसार, फिलहाल बारिश का सिस्टम कमजोर हो गया है। अब तेज बारिश की संभावना नहीं है। लोकल सिस्टम की वजह से कुछ क्षेत्रों ने हल्की बारिश हो सकती है ।

किसानों के लिए आफत बनी बारिश

जिले में हुई बारिश किसानों के लिए आफत बनकर आई है। इन दिनों सोयाबीन सहित अन्य फसलों की कटाई का कार्य चल रहा है। बारिश से खेतों में कटी हुई सोयाबीन की फसल सड़ने लगी है। कई खेतों में इतना पानी भरा है कि फसल काटना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में जिले में हो रही बारिश से किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। किसान अब खराब हुई फसल के सर्वे और नुकसानी के मुआवजे की मांग करने लगे है। इधर, कांग्रेस विधायक विपिन जैन में सीएम यादव को पत्र लिखकर किसानों को मुआवजा देने की मांग की है ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया