home page

नागदा : कर्नाटक के राज्यपाल के हाथों मिला बाेहरा काे नेत्रदान प्रेरणा सम्मान

 | 
नागदा : कर्नाटक के राज्यपाल के हाथों मिला बाेहरा काे नेत्रदान प्रेरणा सम्मान


नागदा, 29 जनवरी (हि.स.)। उज्जैन जिले के नागदा में मंगलवार शाम को जैन सोशल ग्रुप के तत्वावधान में आयोजित एक कार्यक्रम में नेत्रदान के प्रति जनजागरण कर मरणोपरांत दर्जनों नेत्रदान कराने पर समाज सेवी बृजेश बोहरा को कर्नाटक के राज्यपाल डॉ.

थावरचंद गेहलोत के हाथों नेत्रदान प्रेरणा सम्मान से सम्मानित किया गया।

बृजेश के प्रयासों से कई लोगों की आंखों कोे रोशनी मिली है। सम्मान को प्रदान करने में जैन सोशल गु्रप के इंटरनेशनल फेडरेशन के अध्यक्ष अमिश भाई दोषी भी सहयोगी बने। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जैन सोशल गु्रप के पदाधिकारी एवं गणमान्य मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कैलाश सनोलिया