मुरैना: ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत
Sep 23, 2024, 21:54 IST
| मुरैना, 23 सितम्बर (हि.स.)। बानमोर कस्बे में शनिचरा गेट के पास सोमवार को एक युवक का शव रेलवे ट्रेक के पास पड़ा हुआ मिला। युवक की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई थी। जीआरपी पुलिस शव को लेकर मुरैना पीएम हाउस पहुंची।
पुलिस को सूचना मिली कि ट्रेक पर ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है। पुलिस ने शव की शिनाख्ती के प्रयास किए, लेकिन मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। जिस पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया। जहाँ डॉक्टर के द्वारा मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया है, मृतक के फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिए गए हैं, जिससे मृतक की पहचान हो सके।
हिन्दुस्थान समाचार / शरद शर्मा