home page

मुरैना: व्यापारी के घर एवं फैक्ट्री पर आयकर का छापा

 | 
मुरैना: व्यापारी के घर एवं फैक्ट्री पर आयकर का छापा


मुरैना, 29 जनवरी (हि.स.)। मुरैना शहर के प्रसिद्ध व्यवसायी स्वर्गीय विशन दाउ के घर पर बुधवार को आयकर विभाग ने दस्तक दे दी। आयकर विभाग के अधिकारी दिनभर कागजों की जांच पड़ताल करते रहे। इस दौरान व्यापारी के घर एवं ग्वालियर रोड स्थित लोहगढ़ गांव में मौजूद फैक्ट्री में जांच पड़ताल हुई।

शहर के जीवाजीगंज स्थित व्यवसायी राहुल गुप्ता के घर एवं फैक्ट्री पर बुधवार की सुबह इन्दौर से आये आयकर विभाग के अधिकारियों ने छापामार कार्यवाही की। मुरैना के वरिष्ठ व्यवसायी स्वर्गीय विशन गुप्ता दाऊ के पुत्र राहुल गुप्ता ने लगभग 2 वर्ष पूर्व लोहगढ़ स्थित क्षेत्र में केबीएल एग्रो प्रा.लि. के नाम से सरसों तेल उत्पादन की इकाई आरंभ की है। आज सुबह इन्दौर के परिवहन कार्यालय में पंजीकृत 4 वाहनों से आयकर विभाग का दल मुरैना पहुंचा। इसमें दाे वाहन लोहगढ़ स्थित फैक्ट्री तथा दो वाहन जीवाजीगंज स्थित निवास पर पहुंचे। व्यवसायी के निवास पर उनकी माताजी तथा धर्मपत्नी के साथ काम करने वाली महिलायें मिलीं, इन्होंने व्यवसायी के संबंध में कुछ भी जानकारी देने से इन्कार कर दिया। लगभग दो से तीन घंटे कड़ी मशक्कत करने के बाद दो युवा अधिकारी दोनों वाहनों को लेकर अज्ञात स्थान की ओर रवाना हो गये। वहीं दो अधिकारी निवास में ही रुके रहे।

आयकर विभाग द्वारा आय से अधिक संपत्ति की जांच की जा रही है। इसके तहत फैक्ट्री व निवास पर अभिलेखों को खंगाला जा रहा है। उधर आयकर विभाग के अधिकारियों ने अपनी कार्रवाही के दौरान काम करने वाली एक बाई को भी बाहर निकाल दिया। आज शहर के बड़े व्यावसायी पर आयकर विभाग की कार्यवाही से यहां के अन्य व्यापारियों में भी दहशत में है। खासबात यह है कि जब आयकर विभाग की टीम राहुल गुप्ता के घर दस्तावेज खंगाल रही थी तब जीवाजीगंज में स्थित कुछे व्यापारियों की गद्दी पर ताला लटका हुआ दिखा। यानि अन्य व्यापारियों में भी कार्रवाही से डर पैदा हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद

हिन्दुस्थान समाचार / शरद शर्मा