मुरैना: स्वास्थ्य शिविर की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे जिलाधीश

मुरैना, 30 जनवरी (हि.स.)। स्वर्गीय मोहन प्यारी देवी माहेश्वरी की स्मृति में रोटरी मेडिकल मिशन राहत दो के अंतर्गत 26 मार्च से 2 अप्रैल तक मुरैना में एवं दो तथा 3 फरवरी को जौरा में लगने वाले मेडिकल शिविर को लेकर जिलाधीश अंकित अस्थाना ने जौरा में बैठक ली।
शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधीश अंकित अष्ठाना ने अपनी बात कहते हुए कहा कि 26 मार्च से 2 अप्रैल तक मुरैना में चिकित्सा का महाकुंभ होगा। उससे पहले प्रत्येक विकासखंड में मेडिकल शिविरों के जरिए मरीज को चिन्हित भी किया जाएगा। किसी भी मरीज की कितनी भी बड़ी बीमारी क्यों ना हो उसका निशुल्क संपूर्ण इलाज होगा। इलाज के लिए ग्वालियर भोपाल इंदौर मुंबई तक के चिकित्सक आएंगे। आवश्यकता पड़ी तो मरीजों को ग्वालियर भोपाल इंदौर मुंबई भी भेजा जाएगा। जिलाधीश अंकित अस्थाना का कहना था कि ब्लॉक स्तर पर शिविरों का आयोजन 31 जनवरी से 28 फरवरी तक होगा। जौरा के सिविल अस्पताल में दो एवं 3 फरवरी को शिविर का आयोजन रखा गया है। जिसमें अधिक से अधिक मरीज आऐं। उनकी जटिल से जटिल बीमारी का निशुल्क इलाज होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/शरद
हिन्दुस्थान समाचार / शरद शर्मा