मुरैना: दिव्यांग खेल को जज्बे से खेलते हुये पूर्णांग दिखाई देते हैं : भदौरिया

- डॉ. केएल राठी व्हीलचेयर अन्तर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ
मुरैना, 31 जनवरी (हि.स.) । खेल के मैदान में एक सामान्य खिलाड़ी की तरह दिव्यांग अपना प्रदर्शन करते हैं। यह उनके खेल के प्रति जज्बे को अवगत कराता है। यह विचार व्यक्त करते हुये पांचवीं वाहिनी के सैनानी आईपीएस रघुवंश भदौरिया ने डॉ. केएल राठी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा मध्यप्रदेश व्हीलचेयर क्रिकेट एसोसियेशन तथा चम्बल डिवीजन क्रिकेट एसोसियेशन के सहयोग से आयोजित कराई जा रही अन्तर्राज्यीय व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर व्यक्त किये। प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुये श्रद्धेय डॉ. केएल राठी के चित्र पर माल्र्यापण व दीप प्रज्वलित किया।
डॉ. राठी चैरिटेबल फाउण्डेशन की चेयरपर्सन श्रीमती माया राठी ने शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता की। टूर्नामेंट में भाग लेने आये मध्यप्रदेश, गुजरात, उडीसा, उत्तराखण्ड के दिव्यांग खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करते हुये श्री भदौरिया ने कहा कि क्रिकेट जैसे दौड़ भाग वाले खेल को अत्यधिक दिव्यांग हौसलों के साथ मैदान पर जब खेलते हैं तब वह पूर्णांग दिखाई देते हैं।
उन्हेांने श्रद्धेय डॉ. केएल राठी को सम्मान स्वरूप श्रद्धांजलि प्रदान करते हुये कहा कि मुरैना में एक दौर था जब डाक्टर और समाजसेवा दोनों के लिये डा. केएल राठी ही पर्याय हुआ करते थे। ऐसे व्यक्तित्व की याद में दिव्यांगों की प्रतियोगिता आयोजित कर खिलाडिय़ों को जहां प्रोत्साहन हैं वहीं डा. राठी को सच्ची श्रद्धांजलि।
इस अवसर पर डा. केएल राठी के मित्र डा. ओपी शुक्ला, डा. दिलीप प्रेमी, चम्बल डिवीजन क्रिकेट एसोसियेशन के सचिव तस्लीम खान, प्रतियोगिता के सह प्रायोजक नीलवल्र्ड स्कूल के संचालक सौरभ गर्ग भी मौजूद थे।
डा. केएल राठी चैरिटेबल फाउंडेशन की ओर से डा. रितु राठी ने मुख्य अतिथि सहित सभी का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। उपस्थितजन एवं सभी राज्यों की टीम के खिलाडिय़ों को सम्बोधित करते हुये डा. विवेक राठी ने कहा कि एक विशेष वर्ग को प्रोत्साहित करने के लिये कार्य करने का अवसर मिला है।
इस आयोजन से इस वर्ग को एक विशेष सम्मान मिलेगा। वहीं ऐसे और भी जन प्रोत्साहित होंगे, इससे वह स्वयं को दिव्यांग न मानकर सामान्यजन की तरह अपना जीवन यापन करने प्रयास करेंगे।
अतिथियों द्वारा प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुये मध्यप्रदेश कप्तान कबीर व गुजरात कप्तान भीमाकुंठी के बीच टॉस कराया। मध्यप्रदेश के कप्तान कबीर ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करने का निर्णय लिया। उनका यह निर्णय सही साबित हुआ। मध्यप्रदेश के खिलाडिय़ों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुये गुजरात की पूरी टीम को मात्र 27 रन पर आउट कर दिया।
इस लक्ष्य को पाने के लिये मैदान में उतरे मध्यप्रदेश टीम के ऑपनिंग खिलाडिय़ों ने 5 ओवर में 28 रन बना लिये। इस तरह मध्यप्रदेश की टीम ने 10 विकेट के पहला लीगमैच जीत लिया।
इस अवसर पर रेडक्रॉस के सभी स्काउट तथा नीलवल्र्ड स्कूल के विद्यार्थियों ने दोनों टीमों के खिलाडिय़ों का स्वागत करते हुये खेल के दौरान उत्साहवद्र्धन किया। इस अवसर पर स्काउट के भीष्मपितामह कहे जाने वाले सेवानिवृत्त शिक्षक पंडित जगदीश कौशिक, व्यवसायी रवि गुप्ता, तेजेन्द्र खेड़ा, समाजसेविका आशा सिंह, आनंद गुप्ता, रामनरेश डण्डौतिया सहित अनेक खेलप्रेमी मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजू विश्वकर्मा