home page

मुरैना: झोलाछाप चिकित्सकों के क्लीनिक किए गए सील

 | 
मुरैना: झोलाछाप चिकित्सकों के क्लीनिक किए गए सील


- बीएमओ की कार्रवाई से झोलाछाप चिकित्सकों में हड़कंप

मुरैना, 26 सितम्बर (हि.स.)। झोलाछाप चिकित्सक के गलत उपचार के से पिछले दिनों हुई एक युवक की मौत के बाद गुरुवार को पोरसा कस्बे में ब्लॉक मेडिकल ऑफीसर के नेतृत्व में झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ अभियान चलाया गया। हालांकि इस अभियान की जानकारी झोलाछाप चिकित्सकों को लग गई थी इसलिए वह पहले से ही अपने-अपने क्लीनिकों पर ताला डालकर भाग गए, लेकिन फिर भी दो क्लीनिक खुले मिल गए, जिन्हें सील किया गया।

बीएमओ पोरसा डॉक्टर शैलेंद्र सिंह तोमर ने गुरूवार को झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई की। धनेटा रोड स्थित दो निजी क्लीनिकों के संचालकों के पास किसी भी प्रकार की ना कोई डिग्री मिली ना ही प्रेक्टिस करने के अधिकार। जिस पर कागज जांच करने के बाद उनके दोनों क्लिनिकों को सील किया गया।

झोलाछाप डॉक्टर मरीजों को लूट रहे हैं एवं मरीजों की जान से खेल- रहे हैं। पिछले दिवस एक युवक की मौत भी झोलाछाप चिकित्सक के उपचार से हो चुकी है। इस घटना के बाद जिला प्रशासन जागा और ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर शैलेंद्र सिंह तोमर ने अपने सहयोगी संदीप त्यागी, बृजमोहन सिंह तोमर, रनजीत सिंह कुशवाह, बड़े सिंह तोमर आदि के साथ धनेटा रोड पर कार्रवाई की। जिसमें डॉक्टर विशंभर दयाल सिसौदिया एवं डॉक्टर नेकराम कौशल के क्लीनिक पर पहुंचकर जांच की। जांच करने के बाद ना तो इन दोनों डॉक्टरों पर कोई डिग्री पाई गई और ना ही प्रेक्टिस करने का कोई अधिकार पाया गया। उसके बाद टीम ने दोनों के क्लिनिको को सील किया। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर शैलेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि यह कारवाई बराबर जारी रहेगी। जिन लोगों के पास डिग्री होगी उन्हें ही प्रेक्टिस करने का अधिकार प्राप्त होगा, अन्यथा क्लीनिक सील किए जाऐंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / शरद शर्मा