home page

मुरैना: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार कर्मचारी की मौत

 | 
मुरैना: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार कर्मचारी की मौत


मुरैना, 25 सितम्बर (हि.स.)। कैलारस स्थित स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ कर्मचारी रूप सिंह चौहान अपने घर सिकरौदा से बाइक से ड्यूटी करने जा रहे थे कि ट्रक की टक्कर से उनकी मौत हो गई।

बताया जाता है कि रूप सिंह चौहान उम्र 55 वर्ष स्वास्थ्य विभाग कैलारस में चपरासी के पद पर पदस्थ हैं। 25 सितंबर की सुबह अपनी बाइक से कैलारस के लिए अस्पताल ड्यूटी के लिए जा रहे थे कि मकुंदा की पुलिया के पास कैलारस की तरफ से आ रहे ट्रक की टक्कर से उनकी मौके पर ही दुखद मृत्यु हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही सहायक उप निरीक्षक मुकेश सिंह राजावत 100 डायल चालक सत्येंद्र बंटी धाकड़ के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। मृतक रूप सिंह चौहान के शव को पोस्टमार्टम के लिए जौरा अस्पताल भिजवाया गया। टक्कर मारने वाले ट्रक को जप्त कर जौरा थाने रखवाया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / शरद शर्मा