home page

मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के प्रभारी सदस्य सचिव ने किया केन्द्रीय जेल भोपाल का औचक निरीक्षण

 | 
मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के प्रभारी सदस्य सचिव ने किया केन्द्रीय जेल भोपाल का औचक निरीक्षण


- जेल बंदियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और आवश्यकतानुसार विधिक परामर्श प्रदान किया

भोपाल, 11 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के प्रभारी सदस्य सचिव प्रदीप मित्तल ने शनिवार को भोपाल के केन्द्रीय जेल का औचक निरीक्षण किया। प्रभारी सदस्य सचिव द्वारा केन्द्रीय जेल के निरीक्षण के दौरान पाकशाला, जेल में संचालित समरत उद्योगों, अष्टकोण कार्यालय एवं जेल लीगल क्लीनिक का निरीक्षण कर जेल में परिरूद्ध समस्त पुरुष बंदियों से मिलकर उनसे चर्चा की तथा उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान उनके साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भोपाल की सचिव आरती शर्मा एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी अभय सिंह उपस्थित रहे।

प्रभारी सदस्य सचिव मित्तल ने केन्द्रीय जेल भोपाल में महिला वार्ड का भी निरीक्षण कर जेल में परिरूद्ध महिलाओं एवं उनके बालको से भी चर्चा की तथा विधिक सहायता के संबंध में समझाईश दी गई। सभी बंदियों से प्राप्त विधिक सहायता के संबंध में जानकारी ली गई तथा उनके प्रकरणों में अपील,यू.टी.आर.सी. स्कीम, एस.एम.डब्ल्यू.पी. 04/2021, प्रीमच्योर रिलीज, पेरोल फरलो, गरीब जेल बंदियों के हितार्थ जमानत में आर्थिक सहायता संबंधी नालसा की स्कीम से भी अवगत कराया।

निरीक्षण के दौरान जेल प्रशासन को समस्त विधिक प्रावधानों के उचित प्रचार के पम्पलेट एवं बेनर जेल में लगाए जाने के लिए निर्देशित किया। निरीक्षण के उपरांत केन्द्रीय जेल में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन भी किया गया। शिविर में प्रभारी सदस्य सचिव द्वारा जेल बंदियों से आव्हान किया गया कि आपको जेल से रिहा होने के बाद मुख्य धारा से जोड़ने के लिए केन्द्रीय जेल में संचालित विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों में प्रशिक्षित होकर लाभ लें।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर