home page

इंदौरः आगामी वित्तीय वर्ष की कार्ययोजना तैयार करने के संबंध में अपर मिशन संचालक ने ली बैठक

 | 
इंदौरः आगामी वित्तीय वर्ष की कार्ययोजना तैयार करने के संबंध में अपर मिशन संचालक ने ली बैठक


इंदौर, 09 दिसम्बर (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश के अपर मिशन संचालक मनोज कुमार सरियाम (आईएएस) की अध्यक्षता में मंगलवार को वित्तीय वर्ष 2026-27 की कार्ययोजना तैयार करने के संबंध में इंदौर में बैठक सम्पन्न हुई। उल्लेखनीय है कि मनोज कुमार सरियाम राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के लिए इंदौर जिले के ओआईसी हैं।

बैठक में सरियाम ने कहा कि आगामी वित्तीय वर्ष में योजनाओं के क्रियान्वयन में जनसंख्या वातावरण एवं नवाचारों का भी ध्यान रखा जाये। इंटीग्रेटेड अप्रोच पर ध्यान दिया जाये। उन्होंने कहा कि इंदौर जिला अपनी विशिष्ठ पहचान रखता है। यहाँ पर विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान कुछ कार्यक्रमों में उपलब्धि बहुत अच्छी है, किन्तु मेरी अपेक्षा यह है कि सीएम हेल्पलाईन, शिशु एवं मातृ स्वास्थ्य संचारी एवं गैर संचारी रोगों में और बेहतर परिणाम देना है। जन भागीदारी के माध्यम से राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों में और बेहतर परिणाम मिल सकते हैं। ईमानदारी, निष्ठा और सही सोच के साथ काम किया जाए जो उपलब्धि निश्चित ही मिलती है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. माधव प्रसाद हासानी ने बैठक में इंदौर जिले की रणनीति, आगामी कार्य योजना के लिए बेहतर काम करने के संकल्प को दोहराया तथा आश्वस्त किया की इंदौर जिला स्वास्थ्य के सभी सूचकांकों को उन्नत करने के लिए भरसक प्रयास करेगा। अपर मिशन संचालक मनोज कुमार सरियाम बुधवार 10 दिसम्बर को विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं का भ्रमण भी करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर