धार की घटना पर कमिश्नर की बड़ी कार्रवाई, छात्रावास अधीक्षक और जिले के सहायक आयुक्त को किया निलंबित
इन्दौर, 25 सितंबर (हि.स.)। इंदौर संभागायुक्त दीपक सिंह ने धार जिले के सरदारपुर विकासखंड के रिंगनोद छात्रावास में बुधवार को दो छात्रों की करंट लगने से हुई मृत्यु की दुखद घटना को गंभीरता से लिया है। उन्होंने बड़ी कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से धार जिले के सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग तथा छात्रावास अधीक्षक को निलंबित कर दिया है।
संभागायुक्त दीपक सिंह ने संभाग के सभी जिलों में स्थित छात्रावास/आश्रमों के अधीक्षकों और संबंधित अधिकारियों को हिदायत दी है कि वे ऐसी माकूल व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें, जिससे कि किसी भी विद्यार्थी को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। हर बच्चे की हर तरह की सुरक्षा हो। छात्रावासों और आश्रमों में सुरक्षा और स्वास्थ्य के समुचित इंतजाम रहे। उदासीनता और लापरवाही अक्षम्य होगी। उदासीनता और लापरवाही पाये जाने पर संबंधितों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। इसके लिए विभाग के जिला प्रमुख भी जिम्मेदार रहेंगे।
दरअसल, इंदौर संभाग के धार जिले के सरदारपुर विकासखंड में संचालित शासकीय अनुसूचित जनजाति सीनियर बालक छात्रावास रिंगनोद में बुधवार सुबह दो छात्रों की करंट लगने से मृत्यु हो गई। मृतक विकास (17) पुत्र संग्रामसिंह और आकाश पुत्र शैतान निनामा कक्षा 12वीं के छात्र थे। घटना सुबह करीब 7.30 बजे की है। बताया जा रहा है कि दोनों छात्र सफाई करने के लिए छात्रावास में पानी की टंकी में उतरे थे। इसी दौरान टंकी में लगी मोटर के तार से करंट फैल गया और दोनों उसकी चपेट में आ गए। हालांकि, पुलिस जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट करने की बात कह रही है।
इस घटना पर छात्रावास के अधीक्षक बनसिंह कनौज और प्रभारी सहायक आयुक्त ब्रजकांत शुक्ला को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। शुक्ला के विरूद्ध वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देशों के पालन नहीं करने अपने कर्तव्यों के निर्वहन में उदासीनता तथा लापरवाही बरतने सहित अनेक गंभीर लापरवाही के आरोप है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर