धारः कमरे में मिला महिला का खून से लथपथ शव, पुलिस की शंका प्रथम दृष्टि हत्या का है मामला
धार, 9 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के धार जिले के धरमपुरी में मंगलवार को नगर के वार्ड क्रमांक 02 स्थिति रैदास मोहल्ला पुराना मनावर रोड़ पर घर के अंदर खून से सनी एक महिला का शव मिला। आस-पास के रहवासियों ने तत्काल धरमपुरी पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जांच-पड़ताल में जुट गई। संदिग्ध अवस्था और खून से सनी महिला का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया।
बताया जा रहा है कि मृतक महिला एक किराए के मकान में रह रही थी। फिलहाल मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है वहीं महिला का नाम और पता नहीं चल पाया है। मौके पर एसडीओपी मोनिका सिंह भी पहुंची और मकान मालिक की सूचना पर पुलिस ने मृग कायम कर जांच शुरु कर दी है। एसडीओपी के अनुसार प्रथम दृष्टया हत्या का मामला का लग रहा है, वहीं एफ एस एल टीम भी वहां पहुंच गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Gyanendra Tripathi

