home page

जबलपुर :  एम.पी. ट्रांसको ने औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर में विद्युत पारेषण व्यवस्था को सृदृढ किया 

 | 
जबलपुर :  एम.पी. ट्रांसको ने औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर में विद्युत पारेषण व्यवस्था को सृदृढ किया 


जबलपुर, 31 जनवरी (हि.स.)। एम.पी. ट्रांसको (म.प्र. पावर ट्रांसमिशन कंपनी) ने इंदौर के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित 220 के.व्ही. सबस्टेशन पीथमपुर सेक्टर –III में एक 200 एम.व्ही.ए. क्षमता का पावर ट्रांसफार्मर ऊर्जीकृत किया है।

मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शुक्रवार को बताया कि पीथमपुर क्षेत्र के लिये भविष्य में औद्योगिक उपभोक्ताओं की विद्युत की बढ़ती जरूरत और पारेषण विश्वसनीयता के मद्देनजर एम.पी. ट्रांसको ने सबस्टेशन की क्षमता वृद्धि करते हुए इस पावर ट्रांसफार्मर को स्थापित कर ऊर्जीकृत किया है। यह पीथमपुर क्षेत्र का पहला 200 एम.व्ही.ए क्षमता का पावर ट्रांसफार्मर है।

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया कि लगभग 20.5 करोड़ रूपये की अनुमानित लागत से स्थापित इस ट्रांसफार्मर के ऊर्जीकृत होने से पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र की पारेषण क्षमता को सुदृढ़ता प्रदान हुई है, जिससे इस सबस्टेशन से जुडे़ अनेक औद्योगिक विद्युत उपभोक्ताओं को काफी फायदा पहुंचेगा, अब उन्हें गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति अतिरिक्त़ क्षमता के साथ उपलब्ध रहेगी । इस ट्रांसफार्मर के स्थापित हो जाने से पीथमपुर सबस्टेशन की क्षमता बढ़कर 819 एम.व्ही.ए. हो गई है।

ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने इस सफलता के लिए एम.पी. ट्रांसको के कार्मिकों को बधाई दी है।

उल्लेखनीय है कि एम.पी. ट्रांसको के इस सब स्टेशन से सिर्फ औद्योगिक क्षेत्र के लिए ही विद्युत आपूर्ति की जाती है।

एम.पी. ट्रांसको की ट्रांसफारमेशन कैपेसिटी हुई 80914 एम.व्ही.ए.-

मध्यप्रदेश में एम.पी. ट्रांसको अपने 416 सब स्टेशनों के माध्यम से विद्युत पारेषण करती है। इस क्षमता .वृद्धि से मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी की कुल ट्रांसफारमेशन क्षमता बढ़कर 80914 एम.व्ही.ए. की हो गई है । प्रदेश में एम.पी. ट्रांसको के कुल 1022 पावर ट्रांसफार्मर क्रियाशील है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक