home page

उज्जैनः कलेक्टर ने लोगों की बातें सुनी और मौके पर किया निदान

 | 
उज्जैनः कलेक्टर ने लोगों की बातें सुनी और मौके पर किया निदान


उज्जैन, 9 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन में मंगलवार को कलेक्टर रौशनकुमार सिंह ने प्रशासनिक संकुल भवन सभाकक्ष मेेंं जनसुनवाई की। उन्होने गत मंगलवार को सम्पन्न जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों के निराकरण को लेकर उपस्थित विभागीय अधिकारियों से चर्चाकर समीक्षा भी की।

गत जनसुनवाई में महिदपुर निवासी भूपेंद्र सिंह ने आवेदन दिया कि ग्राम सिंहदेवला के शासकीय विद्यालय का भवन जीर्ण-शीर्ण हो गया है। इससे अब जानमाल का खतरा है। इसे डिसमेंटल करने की अनुमति प्रदान की जाए। कलेक्टर ने उक्त भवन को डिसमेंटल करने की अनुमति प्रदान कर की। उज्जैन निवासी अजहर और खरसौद खुर्द निवासी रेखा बाई ने विद्युत देयक संबंधित शिकायत की थी, जिनका निराकरण विद्युत विभाग ने कर दिया है।

इधर मंगलवार को जनसुनवाई में उज्जैन निवासी भूरा राठौर ने आवेदन दिया कि वे दिव्यांग है तथा पिछले काफी समय से बेरोजगार है। उनके बाएं पैर में संक्रमण होने की वजह से पैर खराब हो गया है। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वे अपना उपचार करवा पाने में असमर्थ है। उन्हें शासन की और से आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाए। कलेक्टर ने सामाजिक न्याय विभाग को कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

ग्राम मकला निवासी कमल सिंह ने आवेदन दिया कि उनके स्वामित्व की कृषि भूमि पर एक व्यक्ति द्वारा बल पूर्वक कब्जा कर भूमि को राजस्व अभिलेख में अपना नाम धोखाधड़ी कर दर्ज करवा लिया है। श्री सिंह ने तहसीलदार, महिदपुर को दस्तावेजों की जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ग्राम भीकमपुर निवासी विशाल सौलंकी ने आवेदन दिया कि उनके पास स्वयं का मकान नहीं है। अत: उन्हें आवास के लिए शासन की और से भूमि आवंटन का पट्टा दिलवाया जाए। कलेक्टर ने एसडीएम,खाचरौद को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिला पंचायत सीईओ श्रेयांस कूमट, अपर कलेक्टर शाश्वत शर्मा, एडीएम अत्येंद्र सिंह गुर्जर ने भी जनसुनवाई की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्‍वेल