home page

राजगढ़ः तेज रफ्तार कार ने बाइक और आटो को मारी टक्कर, आठ घायल

 | 

राजगढ़, 25 सितम्बर (हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह टोलनाका के समीप बलवंत पेट्रोलपंप के सामने तेज रफ्तार कार ने पहले बाइक को टक्कर मारी. उसके बाद अनियंत्रित कार ने आटो को टक्कर मार दी, जिससे आटो हाइवे किनारे पलट गया। हादसे में बाइक चालक सहित आटो में बैठे आठ लोग घायल हो गए, जिनका जिला चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार हाइवे स्थित बलवंत पेट्रोलपंप के सामने ब्यावरा तरफ से जा रही तेज रफ्तार कार क्रमांक एमपी 39 सी 4039 ने बाइक को टक्कर मार दी उसके बाद मजूदरों को लेकर जा रही आटो में टक्कर मार दी, जिससे आटो हाइवे के किनारे पलट गया। हादसे में बाइक चालक जगदीश पुत्र लालसिंह निवासी पंचपीपली, आॅटो सवार मांगीबाई पत्नी मुकेश निवासी उंचाखेड़ा, लालसिंह पुत्र मांगीलाल निवासी पंचपीपली, मंजूबाई पत्नी लालसिंह, प्रेमबाई पत्नी गोवर्धन, रानीबाई पत्नी कालूसिंह, लालसिंह पुत्र गोवर्धन, मायाबाई पत्नी हिन्दूसिंह तंवर सर्वनिवासी टिटोड़ी घायल हो गए, जिन्हें एम्बूलेंस वाहन की मदद से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। बताया गया है कि आटो में सवार लोग सोयाबीन काटने के लिए ब्यावरा तरफ जा रहे थे तभी टोल नाका के समीप हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने कमलसिंह पुत्र मोड़सिंह तंवर की रिपोर्ट पर कार चालक राजेश पुत्र रामचंद्र पंडित निवासी बानपुरा के खिलाफ धारा 106(1), 281 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक