राजगढ़ः दो बाइकों की भिड़ंत में व्यक्ति घायल, हालत गंभीर
Jan 30, 2025, 18:34 IST
| 
राजगढ़, 30 जनवरी (हि.स.)। राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम खुजनेर रोड़ स्थित शिवधाम काॅलोनी के समीप तेज रफ्तार दो बाइकें आमने-सामने से भिड़ गई। हादसे में 50 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद अन्य बाइक चालक मौके से भाग गया।
पुलिस ने मामले में जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार खुजनेर रोड़ स्थित शिवधाम काॅलोनी के समीप तेज रफ्तार अज्ञात बाइक ने सामने से एक अन्य बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक गौरीशंकर (50) पुत्र अमीरचंद सुतार निवासी गोरखपुरा थाना राजगढ़ गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसे राहगीरों ने जिला चिकित्साल पहुंचाया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक