उज्जैनः न्याय-रथ एवं प्रचार वाहन रैली का शुभारंभ
उज्जैन,9 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन में प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष पीसी गुप्ता के मार्गदर्शन में इस वर्ष की अंतिम नेशनल लोक अदालत के प्रचार प्रसार हेतु मंगलवार को जिला न्यायालय परिसर से न्याय रथ लोक अदालत प्रचार वाहन का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया। न्याय-रथ शहर के विभिन्न स्थानों पर घूमकर लोक अदालत का प्रचार प्रसार करेगा। आमजन को पम्पलेट वितरित कर 13 दिसंबर को लगने वाली लोक अदालत के बारे में जानकारी दी जाएगी।
अभियान के क्रम में नगर निगम द्वारा वाहन रैली जिला न्यायालय परिसर से निकाली गई। इस अवसर पर न्यायाधीशगण अरविंद प्रताप सिंह चौहान, संजयराज ठाकुर, हर्ष भदौरिया, कपिल नारायण भारद्वाज, मंजुल पाण्डेय, विकास चौहान, पवन कुमार पटेल, अश्विन परमार, मनोज कुमार भाटी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, निगम के सहायक आयुक्त घनश्याम मचार, संपत्तिकर अधिकारी सुनील जैन, उपायुक्त योगेन्द्र सिंह पटेल, संतोष शर्मा, हर्ष राठौर, हारून उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्वेल

