सतना में तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे मकान में जा घुसा, एक युवक की माैत

सतना, 30 जनवरी (हि.स.)। सतना के रामपुर थाना क्षेत्र में रघुनाथपुर में गुरुवार दाेपहर काे एक अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे स्थित घर में जा घुसा। इस हादसे में एक युवक की माैत हाे गई। सूचना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार छिबौरा-कोटर मार्ग पर गुरुवार दोपहर 3 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक एमपी 19 एचए 4187 अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक मकान में जा घुसा। हादसे में मकान में मौजूद आजाद सिंह (28) गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। रामपुर बघेलान थाना प्रभारी संदीप चतुर्वेदी ने बताया है कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अत्यधिक गति के कारण चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा, जिससे यह हादसा हुआ। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। जांच में पता चला है कि ट्रक ललितपुर थाना ताला निवासी मोहित सिंह का है। पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे