home page

छिंदवाड़ा में ईंट से भरा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर मकान में घुसा, बाल-बाल बचा परिवार    

 | 
छिंदवाड़ा में ईंट से भरा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर मकान में घुसा, बाल-बाल बचा परिवार    


छिंदवाड़ा, 31 जनवरी (हि.स.)। छिंदवाड़ा में शिवपुरी रोड स्थित रजोला के पास शुक्रवार सुबह ईंट से भरा एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर मकान में घुस गया। हादसे में मकान में माैजूद परिवार के सदस्य बाल बाल बच गए। हालांकि मकान में बंधे दो बकरे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद ट्रेक्टर चालक माैके से फरार हाे गया।

जानकारी अनुसार घटना शु्क्रवार सुबह करीब 11 बजे की है। सिंगोड़ी चौकी प्रभारी पंकज राय ने बताया कि गांगी वाड़ा से बाबई जा रहा ईंट लदा ट्रैक्टर सामने से आ रही बस को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर दुर्गेश यादव के मकान में जा घुसा। हादसे में मकान का काफी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के समय परिवार के सदस्य मकान के दूसरे हिस्से में थे, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। हादसे में मकान की दीवार, कपड़े और खपरैल क्षतिग्रस्त हुए हैं। पुलिस के अनुसार ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया, जबकि ट्रैक्टर में सवार मजदूर घटनास्थल पर मौजूद है। घायल बकरों का उपचार किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे