जागरूक करने दौड़ा भोपाल, 'रन भोपाल रन' में हजारों लोग हुए शामिल, स्वास्थ्य और स्वच्छता का लिया संकल्प
भोपाल, 7 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार सुबह रन भोपाल रन का आयोजन हुआ। ‘दौड़ हिंदुस्तान के दिल लिए’ टैगलाइन के साथ आयोजित 11वें रन भोपाल रन में हर आयु वर्ग के हजारों लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। टीटी नगर स्टेडियम से शुरू हुई इस दौड़ के जरिए फिटनेस, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इवेंट के मुख्य उद्देश्य- स्वच्छ भारत, कार्बन फुटप्रिंट कम करना, जीरो वेस्ट अभियान, ऑर्गन डोनेशन, तंबाकू त्याग और रीयूज-रिसाइकिल-रिड्यूस सिद्धांत को बढ़ावा देना रहा। मंत्री विश्वास सारंग ने कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।
टीटी नगर स्टेडियम से शुरू हुई इस मैराथन में बच्चों, युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों सहित हजारों लोगों ने दौड़ लगाकर स्वस्थ जीवनशैली का संदेश दिया। इस आयोजन का मकसद केवल दौड़ तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसके जरिए स्वच्छ भारत अभियान, कार्बन फुटप्रिंट कम करने, जीरो वेस्ट, अंगदान, तंबाकू निषेध और रीयूज-रिड्यूस-रिसाइकिल जैसे सामाजिक सरोकारों को भी मजबूती से उठाया गया। कार्यक्रम का फ्लैग ऑफ टीटी नगर स्टेडियम में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने किया। उन्होंने कहा- “रन भोपाल रन, भोपालवासियों के जज्बे का प्रतीक है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फिट इंडिया-हिट इंडिया अभियान को इससे और मज़बूती मिलेगी।' सारंग के मुताबिक, शहर के हजारों नागरिकों ने दौड़कर स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का मजबूत संदेश दिया है। प्रतियोगिता को 21 किलोमीटर हाफ मैराथन, 10 किलोमीटर और 5 किलोमीटर दौड़ की तीन श्रेणियों में आयोजित किया गया। तय रूट पर धावक शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए दौड़े और टीटी नगर स्टेडियम में ही फिनिश लाइन तक पहुंचे।दौड़ के दौरान पूरे रूट और आयोजन स्थल पर जोश और उमंग का माहौल रहा। प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाने के लिए ढोल-डीजे के साथ जुम्बा सेशन भी आयोजित किए गए। दौड़ पूरी करने के बाद प्रतिभागियों ने मस्ती के साथ इस आयोजन को यादगार बताया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

