ग्वालियर: कॉलेज के बाहर बनाया कचरे का ठिया, वसूला जुर्माना
ग्वालियर, 05 सितम्बर (हि.स.)। शहर में गंदगी फैलाने वाले लोगों को जागरूक करने एवं समझाइश देने के लिए नगर निगम के स्वास्थ्य अमले द्वारा जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है। इस क्रम में गुरुवार को निगम के अमले ने वार्ड 4 में अवैध भैंस डेयरी पर कार्रवाई करते हुए 2500 रुपये का जुर्माना वसूला गया। इसके साथ ही झलकारी बाई कालेज के बाहर कचरा ठिया बनाकर लोगों द्वारा गोबर कचरा फेंका जा रहा था, जिस पर 1500 रुपये का जुर्माना किया गया।
वार्ड आठ में वाहन द्वारा सडक पर कचरा फेंकने पर 500 रुपये जुर्माना वसूला गया। वार्ड 13 तानसेन रोड पर दुकान संचालक द्वारा अमानक पालीथिन का उपयोग करने पर 1500 रुपये का जुर्माना किया गया। दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में छत्री मंडी सब्जी मार्केट में अमानक पालिथीन और गंदगी पर जुर्माने की कार्यवाही कर 750 रुपये का जुर्माना वसूला गया। वार्ड 39 में गंदगी फैलाने पर 1500 रुपये का जुर्माना वसूला गया। वार्ड 21 गोला का मंदिर में गंदगी फैलाने वालों पर 3500 रुपये का जुर्माना वसूला गया।
हिन्दुस्थान समाचार / शरद शर्मा