home page

ग्वालियर: शनिवार से लगेगा गांधी शिल्प बाजार

 | 

ग्वालियर, 31 जनवरी (हि.स.)। ग्वालियर व्यापार मेले के दस्तकारी हाट में गांधी शिल्प बाजार का आयोजन एक फरवरी शनिवार से किया जाएगा जो सात फरवरी तक संचालित होगा। गांधी शिल्प बाजार में 40 हैंडीक्रॉफ्ट्स और 10 हैंडलूम के शिल्पी हैं। इसमें जिला स्तर के 50 शिल्पियों को बुलाया गया है। वहीं स्थानीय शिल्पियों को यहां बैठने की आस है और यह कार्यालय विकास आयुक्त हस्तशिल्प के चक्कर लगा रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि गांधी शिल्प बाजार का आयोजन पहले ड़ेढ-डेढ़ माह के लिए हुआ करता था। जिसमें राष्ट्रीय स्तर, राज्य स्तर और जिला स्तर के शिल्पी आते थे। वर्तमान में जो 50 शिल्पी आ रहे हैं वह जिला स्तर के हैं। वहीं स्थानीय शिल्पी भी चाहते हैं कि उन्हें भी यहां स्थान मिले। स्थानीय शिल्पियों का कहना है कि वह अपने सभी खर्चे उठाने को तैयार हैं बस उन्हें कार्यालय विकास आयुक्त हस्तशिल्प द्वारा जगह उपलब्ध करा दी जाए। वहीं दूसरी ओर कार्यालय विकास आयुक्त हस्तशिल्प भारत सरकार वस्त्र मंत्रालय के असिस्टेंट डायरेक्टर संदीप पटेल ने शिल्पियों की किच-किच से बचने के लिए अपने मोबाइल को ही बंद कर दिया जिससे लोग उनसे संपर्क ही नहीं कर सके।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद

हिन्दुस्थान समाचार / शरद शर्मा