home page

हरदा: टिमरनी तहसील में सचिव बेनीप्रसाद की जहर पीने से मौत

 | 
हरदा: टिमरनी तहसील में सचिव बेनीप्रसाद की जहर पीने से मौत


हरदा, 5 जुलाई (हि.स.)। टिमरनी तहसील की ग्राम पंचायत गाड़ामोड़ के (58) सचिव बेनीप्रसाद वर्मा ने शनिवार दोपहर कथित रूप से सल्फॉस पी ली। जिससे सचिव की मौत हो गई। पहले हालत बिगड़ने पर उन्हें जिला चिकित्सालय और निजी चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वर्मा हाल ही में हंडिया तहसील की ग्राम पंचायत साल्याखेड़ी में गाड़ामोड़ से स्थानांतरित हुए थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कि वे कार्यस्थल पर मानसिक दबाव और अधिकारियों के सहयोग न मिलने से परेशान थे। परिजनों के अनुसार शनिवार सुबह वे करताना गांव गये थे। जहां से कीटनाशक खरीदने के बाद रास्ते में एक खेत में 20 ग्राम सल्फॉस पानी के साथ पी लिया। घर पहुंचने पर उन्होंने स्वयं ही परिजनों को जहर पीने की बात कही।

शुरू में परिजन इसे मजाक समझे, लेकिन उल्टियां शुरू होने पर स्थिति की गंभीरता समझते हुए तुरंत जिला चिकित्सालय ले जाया गया। इलाज के दौरान वर्मा ने अपने पुराने और वर्तमान सहायक सचिवों पर आडिट में सहयोग न करने और धमकाने के आरोप लगाय। भोपाल रेफर किए जाने से पहले उन्हें हरदा के एक निजी चिकित्सालय में ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

वर्मा अपने पीछे दो बेटे और दो बेटियां छोड़ गये हैं। घटना की जानकारी मिलते ही नायब तहसीलदार चिकित्सालय पहुंचे, लेकिन तब तक वर्मा बयान देने की स्थिति में नहीं पहुंचे थे।

हिन्दुस्थान समाचार / Pramod Somani