home page

मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने स्वतंत्रता सेनानी मैडम भीकाजी कामा और पेशवा नानाजी राव को किया याद

 | 
मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने स्वतंत्रता सेनानी मैडम भीकाजी कामा और पेशवा नानाजी राव को किया याद


भोपाल, 24 सितम्‍बर (हि.स.) । आज (मंगलवार) को महान स्वतंत्रता सेनानी मैडम भीकाजी कामा की जयंती और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पेशवा नानाजी राव की पुण्यतिथि है। इस अवसर पर मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पुण्‍यात्‍माओं को याद करते हुए सादर नमन किया है।

मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने मैडम भीकाजी कामा को याद करते हुए सोशल मीडिया एक्‍स के माध्‍यम से कहा कि विदेशी धरती पर पहली बार भारतीय ध्वज फहराकर देशवासियों में स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए एक नई शक्ति एवं ऊर्जा का संचार कर देने वाली महान स्वतंत्रता सेनानी, मैडम भीकाजी कामा जी को उनकी जयंती पर सादर नमन करता हूं। आपका ओजपूर्ण व्यक्तित्व और तेजस्वी विचार प्रणम्य है।

वहीं, नानाजी राव का स्‍मरण करते हुए कहा कि देश की स्वाधीनता के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले व 1857 के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पेशवा नानाजी राव जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन करता हूँ। मां भारती को गुलामी की बेड़ियों से मुक्त करने के लिए आपने जो अतुलनीय बलिदान दिए, उसके लिए यह राष्ट्र सदैव ऋणी रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत