home page

आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप–2024 में मप्र के पांच खिलाड़ी करेंगे सहभागिता

 | 

- मंत्री सारंग ने बेहतर खेल प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएँ

भोपाल, 23 सितंबर (हि.स.)। पेरू की राजधानी लीमा में आगामी 27 सितम्बर से 7 अक्टूबर तक आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप– 2024 का आयोजन किया जा रहा है। इस अंतरराष्ट्रीय स्तर की चैम्पियनशिप में मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी के 5 खिलाड़ी सहभागिता करेंगे। सहभागिता करने वाले खिलाड़ियों में सूरज शर्मा, शिवेंद्र बहादुर सिसोदिया, मानसी रघुवंशी, शिवानी रायकवार और सैयद अहयान अली शामिल हैं।

मप्र राज्य खेल अकादमी के पांचों शूटिंग खिलाड़ी सोमवार को भोपाल से लीमा पेरू के लिए रवाना हो गए। प्रदेश के खेल और युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने लीमा (पेरू) में आयोजित अंतरराष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप में सहभागिता करने वाले सभी खेल अकादमी के खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करते हुये शुभकामनाऐं दी हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर