home page

मंदसौर जिले में अतिवृष्टि से परेशान हुए किसान, कांग्रेस विधायक ने की शीघ्र सर्वे की मांग

 | 
मंदसौर जिले में अतिवृष्टि से परेशान हुए किसान, कांग्रेस विधायक ने की शीघ्र सर्वे की मांग


मन्दसौर 28 सितंबर (हि.स.)। क्षेत्रीय विधायक विपिन जैन अतिवृष्टि से पीड़ित अन्नदाता किसानों को राहत राशि एवं बीमा प्रदान करने के लिये निरंतर प्रयास कर रहे है। उन्होंने बारिश के कारण प्रभावित गांवों का निरीक्षण भी किया तथा किसानों की समस्याओं को सुना। शनिवार को विधायक जैन ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखकर अतिवृष्टि से अन्नदाता किसान भाईयों की नष्ट सोयाबीन व अन्य फसलों के आकलन का निर्देश देकर तुरंत राहत राशि व बीमा प्रदाय किये जाने की मांग की।

विधायक जैन ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया है कि मंदसौर विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे जिले मे अधिकांश स्थानों पर पिछले चौबीस घंटो से लगातार बारीश हो रही है तथा वर्तमान मे फसल कटाई का कार्य चल रहा है और किसान भाईयों की सोयाबीन, उडद, मूंग, मूंगफली, मक्का, और अन्य फसल खेतो मे ही खडी है तथा लगातार बारीश होने से फसले गिली होकर खेतों में ही सड़ने लगी है इल्लियों, पीले मोजेक और अफलन की मार झेलने के बाद बची कुची फसल भी किसान भाई अपने घर नहीं ला पाया है। लगातार ग्रामीण क्षेत्रों से फसलों के नष्ट होने की सूचनाए आ रही है अत्यधिक बारिश से खेतों में पानी भरा पडा है।

विधायक जैन ने आगे कहा कि मेरे द्वारा स्वयं भी विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण किया गया है जिसमे क्षेत्र में स्थिति बड़ी गंभीर है किसानों को लाभ प्राप्त होना तो दूर की बात है उसके द्वारा लगाई गई लागत भी निकलना मुश्किल है और किसानों को आगामी रबी की फसल की बुआई की तैयारी भी करना है किसान बडा चिंतित है वह समर्थन खरीदी में भी देरी है मजबूरन किसान के पास जो थोड़ी बहुत फसल हाथ लगी है वह भी वह कम मूल्य मे बेचने को विवश है भारी भरकम बिल, महंगा बीज, दवाई, डीजल, पेट्रोल, मजदूरी, खाद की मार झेलने के बाद किसान बबार्दी की राह पर खड़ा है तथा खून के आंसू रो रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया